Monday, June 3rd, 2024

शशिकला चार साल बाद हुईं जेल से रिहा, भ्रष्टाचार के मामले में हुई थी सजा

चेन्नै
तमिलनाडु की दिवगंत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी और AIADMK से बर्खास्त नेता वीके शशिकला 4 साल बाद आधिकारिक रूप से जेल से रिहा हो गई हैं। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उनकी सजा पूरी हो गई है। वह बेंगलुरु जेल में बंद थीं। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित शशिकला का इलाज अभी जारी रहेगा। शशिकला को आय से अधिक मामले में चार साल की सजा सुनाई गई थी। बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने शशिकला का मेडिकल बुलेटिन जारी किया। अस्पताल के हवाले से कहा गया, शशिकला स्थिर है। शशिकला की सेहत बेहतर है और उनका पल्स रेट 76 प्रति मिनट है और ब्लड प्रेशर 166/86 है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारी उनकी निगरानी कर रहे हैं।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई थी सजा
वी के शशिकला के 20 जनवरी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और फिलहाल वह विक्टोरिया अस्पताल के कोविड-19 केंद्र में हैं। अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी। फरवरी 2017 में 66 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सपंत्ति के मामले में शशिकला जेल में बंद थीं।

Source : Agency

आपकी राय

2 + 9 =

पाठको की राय